दिल से मिलकर आया
दिल में घर करके आया
रूह से धुलकर आया
रंग हवा हो जाने दो
धुआं धुआं धुआं
धुआं उड़ने दो
लबो को इसने चूमा है
बादलों के बीच ये घूमा है
तस्सली इतनी की तस्लीम
चाँद की करता
धुएँ का छल्ला
नखरैल बिल्लो को
भाता नही धुएँ का छल्ला
नाक पर धर लेती है
अपना पल्ला
काश ! कि धुआं इतनी दूर तक जाए
कभी खुदा से मिलकर आए ।
थोड़ा ज़र्दा थोड़ा परदा
धुआं उड़ा चला बनके
चांदी का छल्ला
इस धुएँ को उड़ने दो
कश से कशमकश ज़िन्दगी की
मिटने दो ।
दुआ दुआ
धुआं धुआं उड़ने दो
दिल में घर करके आया
रूह से धुलकर आया
रंग हवा हो जाने दो
धुआं धुआं धुआं
धुआं उड़ने दो
लबो को इसने चूमा है
बादलों के बीच ये घूमा है
तस्सली इतनी की तस्लीम
चाँद की करता
धुएँ का छल्ला
नखरैल बिल्लो को
भाता नही धुएँ का छल्ला
नाक पर धर लेती है
अपना पल्ला
काश ! कि धुआं इतनी दूर तक जाए
कभी खुदा से मिलकर आए ।
थोड़ा ज़र्दा थोड़ा परदा
धुआं उड़ा चला बनके
चांदी का छल्ला
इस धुएँ को उड़ने दो
कश से कशमकश ज़िन्दगी की
मिटने दो ।
दुआ दुआ
धुआं धुआं उड़ने दो
(***वैधानिक चेतावनी: सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है )
1 comment:
ABKI BAR DUBEYJI MAZZA AAYA....YEH POST MERI PASANDIDA H SIR...KASH SE ZINDAGI KI KASHMAKASH MITANE DOH......BAHUT BADIYA.....BAS CHAND KA ISTAMALE KUCH ZYADA HO GAYA
Post a Comment