इक बात कहनी थी
इक बात कहकर आया हूँ
अभी चांद से ज़मीन पे
कुछ देर पहले आया हूँ
पहले पहले प्यार मे
अक्सर ऐसा होता है
चांद पे रोज़ जाते हैं क़दम
चांद से रोज़ आते हैं हम
चलते फिरते बिना प्रयोजन से लिखी बातो का सिलसिला !!
Saturday, 29 March 2008
Wednesday, 26 March 2008
यूहीं चले
इश्क के सिलसिले
जनम जनम तक मिले
तुम मिलो हम मिले
इस गगन के तले
चाहतों के सिलसिले
यूहीं चले यूहीं चले
तुम्हारी आगोश मे
खुशियों के गुल खिले
प्यार की बाते
प्यार के ख़त
ऐसी ही सौगते मिलती रहे
चाहतों के सिलसिले
यूहीं चले यूहीं चले
तुम्हारे साथ कायनात हसीन लगती है ,
मुझको साथ मिले जो तेरा
तो हार भी जीत लगती है !!
तुम मिलो हम मिले
इस गगन के तले
चाहतों के सिलसिले
यूहीं चले यूहीं चले
इश्क के सिलसिले
जनम जनम तक मिले
तुम मिलो हम मिले
इस गगन के तले
जनम जनम तक मिले
तुम मिलो हम मिले
इस गगन के तले
Monday, 24 March 2008
क़मीज़ पे दाग़
होली जा चुकी है
याद आते है बचपन मे
स्कूल की क़मीज़ पे
स्याही के नीले काले दाग़
वो साथियों के बीच
होली शुरू होने से पहले
स्कूल मे होली खेलना
दवात से कमीज़ पे छीटे
उडाना
ब्लैक बोर्ड के काले कोयले
के लेप को चेहरे पे मलना
वो बचपन की क्लास की होली
कमीज़ पे नीली काली स्याही के धब्बे
वो कलम (पेन) को पिचकारी बना लेना
स्याही के धब्बे से घर पे मम्मी की
डांट और डपट
क्लास मे टीचर की बैंत
कमीज़ पे धब्बे काश !!
कोई फ़िर से बना के
होली का रंग भर दे !!
याद आते है बचपन मे
स्कूल की क़मीज़ पे
स्याही के नीले काले दाग़
वो साथियों के बीच
होली शुरू होने से पहले
स्कूल मे होली खेलना
दवात से कमीज़ पे छीटे
उडाना
ब्लैक बोर्ड के काले कोयले
के लेप को चेहरे पे मलना
वो बचपन की क्लास की होली
कमीज़ पे नीली काली स्याही के धब्बे
वो कलम (पेन) को पिचकारी बना लेना
स्याही के धब्बे से घर पे मम्मी की
डांट और डपट
क्लास मे टीचर की बैंत
कमीज़ पे धब्बे काश !!
कोई फ़िर से बना के
होली का रंग भर दे !!
Saturday, 22 March 2008
रंग जाए रूह !!
रंग जाए रूह
अब श्याम तेरे ही रंग मे
जीवन को मिले
नया रूप तेरे ही रंग मे
जीवन की धूप मे
छांव तेरा ही नाम है
इस ओर उस ओर
चहुँ ओर बस तेरा ही
रंग है !!
रंग दो मुझको ऐसे
श्याम तेरे रंग मे
अब मेरी रूह रंग जाए
तेरे रंग मे रंगकर
मेरी रूह सुकून पाये !!
खेलो होली माधव अब मेरे संग मे
जीवन को कर दो धन्य
अब श्याम रंग मे
इन्द्रधनुष नज़र आए जीवन के
आकाश मे
तेरे रंग मे भीग के
मेरी रूह दमक दमक जाए !!
(आप सभी को होली की बहुत बहुत शुभकामनाये !!)
अब श्याम तेरे ही रंग मे
जीवन को मिले
नया रूप तेरे ही रंग मे
जीवन की धूप मे
छांव तेरा ही नाम है
इस ओर उस ओर
चहुँ ओर बस तेरा ही
रंग है !!
रंग दो मुझको ऐसे
श्याम तेरे रंग मे
अब मेरी रूह रंग जाए
तेरे रंग मे रंगकर
मेरी रूह सुकून पाये !!
खेलो होली माधव अब मेरे संग मे
जीवन को कर दो धन्य
अब श्याम रंग मे
इन्द्रधनुष नज़र आए जीवन के
आकाश मे
तेरे रंग मे भीग के
मेरी रूह दमक दमक जाए !!
(आप सभी को होली की बहुत बहुत शुभकामनाये !!)
Thursday, 20 March 2008
आज रंग है !!
आज रंग है
गोपाल का नन्द के लाल का
गोकुल मथुरा बरसाना
वृन्दावन चारों ओर
रंग है गोपाल का
इन रंगों मे आज मगन है
सृष्टि का पूरा आँगन
मुरली वाले के रंगों से
भीग गई सारी दुनिया
बरसाने मे रंग हैं बरसे
वृन्दावन मे गुलाल है
आज रंग है
गोपाल का नन्द के लाल का
गोकुल मथुरा बरसाना
वृन्दावन चारों ओर
रंग है गोपाल का
गोपाल का नन्द के लाल का
गोकुल मथुरा बरसाना
वृन्दावन चारों ओर
रंग है गोपाल का
इन रंगों मे आज मगन है
सृष्टि का पूरा आँगन
मुरली वाले के रंगों से
भीग गई सारी दुनिया
बरसाने मे रंग हैं बरसे
वृन्दावन मे गुलाल है
आज रंग है
गोपाल का नन्द के लाल का
गोकुल मथुरा बरसाना
वृन्दावन चारों ओर
रंग है गोपाल का
Wednesday, 19 March 2008
आराधन गोपाल का
थाल मे सजे रंगो से
आराधन करो गोपाल का
तिलक लगाओ चंदन का
रंग भरो रंगों से खिले मन का
रंगों मे भीग भीग
माधव मे लीन लीन
थाल मे सजे रंगो से
आराधन करो गोपाल का
तिलक लगाओ चंदन का
रंग भरो रंगों से खिले मन का
आसमान के तारे भर दो
गोविन्द गोपाल को आज रंग दो
उसके रंगों मे मन को रंग दो
इस तन को और जीवन को रंग दो
थाल मे सजे रंगो से
आराधन करो गोपाल का
तिलक लगाओ चंदन का
रंग भरो रंगों से खिले मन का
आराधन करो गोपाल का
तिलक लगाओ चंदन का
रंग भरो रंगों से खिले मन का
रंगों मे भीग भीग
माधव मे लीन लीन
थाल मे सजे रंगो से
आराधन करो गोपाल का
तिलक लगाओ चंदन का
रंग भरो रंगों से खिले मन का
आसमान के तारे भर दो
गोविन्द गोपाल को आज रंग दो
उसके रंगों मे मन को रंग दो
इस तन को और जीवन को रंग दो
थाल मे सजे रंगो से
आराधन करो गोपाल का
तिलक लगाओ चंदन का
रंग भरो रंगों से खिले मन का
Tuesday, 18 March 2008
प्यार के रंग
तेरे मेरे प्यार के रंग
जीत के रंग
उम्मीद के रंग
आकाश से ऊँचे रंग
सागर से गहरे रंग
इन रंगों से जुड़ जाते है
इन रंगों मे घुल जाते है
तेरे मेरे प्यार के रंग
तेरे मेरे प्यार के रंग
जिन्दगी के रंगों मे घुलके
हम मिले हम हँसे खुलके
नई नई उम्मीद जगाएं
आसमान को भी नया रंग लगाएं
तेरे मेरे प्यार के रंग
जीत के रंग
उम्मीद के रंग
प्रीत के इन रंगों मे भीगे
मन का कोना कोना
दिल के आसमान मे भी
उतर आए प्यार का रंग
हलके गहरे नीले पीले
लाल गुलाबी प्यार के रंग
तेरे मेरे साथ है रंग
तेरे मेरे बाद हैं रंग !!
तेरे मेरे प्यार के रंग
जीत के रंग
उम्मीद के रंग !!
जीत के रंग
उम्मीद के रंग
आकाश से ऊँचे रंग
सागर से गहरे रंग
इन रंगों से जुड़ जाते है
इन रंगों मे घुल जाते है
तेरे मेरे प्यार के रंग
तेरे मेरे प्यार के रंग
जिन्दगी के रंगों मे घुलके
हम मिले हम हँसे खुलके
नई नई उम्मीद जगाएं
आसमान को भी नया रंग लगाएं
तेरे मेरे प्यार के रंग
जीत के रंग
उम्मीद के रंग
प्रीत के इन रंगों मे भीगे
मन का कोना कोना
दिल के आसमान मे भी
उतर आए प्यार का रंग
हलके गहरे नीले पीले
लाल गुलाबी प्यार के रंग
तेरे मेरे साथ है रंग
तेरे मेरे बाद हैं रंग !!
तेरे मेरे प्यार के रंग
जीत के रंग
उम्मीद के रंग !!
Monday, 17 March 2008
Saturday, 15 March 2008
विक्स की गोली
तुमसे बात करते हुए
जब मैं खांसा था
प्यार से कहा तुमने
विक्स की गोली ले लो
अपना ख्याल रखो
फिर कुछ दिनों बाद तुम्हारा
ख़त भी आया
खांसी ठीक हुई या नही
तुमने विक्स की गोली
ली या नही ?
विक्स की गोली खा लेना
मैं अगले हफ्ते
आउंगी
विक्स की गोली
हफ्ते तक खाई
मैं मिलने आया था तुमसे
विक्स की गोली लेकर
क्योंकि तुम भी खांसी थी
बात करते हुए !!
जब मैं खांसा था
प्यार से कहा तुमने
विक्स की गोली ले लो
अपना ख्याल रखो
फिर कुछ दिनों बाद तुम्हारा
ख़त भी आया
खांसी ठीक हुई या नही
तुमने विक्स की गोली
ली या नही ?
विक्स की गोली खा लेना
मैं अगले हफ्ते
आउंगी
विक्स की गोली
हफ्ते तक खाई
मैं मिलने आया था तुमसे
विक्स की गोली लेकर
क्योंकि तुम भी खांसी थी
बात करते हुए !!
रंग दीजो
रंग दीजो रंग दीजो
अबकी होली मुझको
श्याम रंग मे
मैं हो जाऊँ श्यामल श्यामल
शीतल शीतल
श्याम रंग मे
मुझको रंग दीजो
श्याम रंग मे
तन पे मेरे
मेरे मन पे
रूह को मेरी
रंग दीजो श्याम रंग मे
रोम रोम मे
जब रंग ये जाए
जन्म जन्म उतरने ने पाए
प्रभुजी हर जीवन मे
बस ये ही वर दीजो
रंग दीजो अबकी होली
मुझको श्याम रंग मे
रंग दीजो रंग दीजो
अबकी होली मुझको
श्याम रंग मे
मैं हो जाऊँ श्यामल श्यामल
निर्मल मन हो जाए
धवल धवल उज्जवल
ऐसा रंग दीजो मुझको
अबकी होली
श्याम रंग मे
अबकी होली मुझको
श्याम रंग मे
मैं हो जाऊँ श्यामल श्यामल
शीतल शीतल
श्याम रंग मे
मुझको रंग दीजो
श्याम रंग मे
तन पे मेरे
मेरे मन पे
रूह को मेरी
रंग दीजो श्याम रंग मे
रोम रोम मे
जब रंग ये जाए
जन्म जन्म उतरने ने पाए
प्रभुजी हर जीवन मे
बस ये ही वर दीजो
रंग दीजो अबकी होली
मुझको श्याम रंग मे
रंग दीजो रंग दीजो
अबकी होली मुझको
श्याम रंग मे
मैं हो जाऊँ श्यामल श्यामल
निर्मल मन हो जाए
धवल धवल उज्जवल
ऐसा रंग दीजो मुझको
अबकी होली
श्याम रंग मे
धीमहे
ॐ नमामि शिव ,शिव शंकराय
यजामहे धीमहे शिव शंकराय ।
निर्वाण शान्ति प्रदाय सुखदाय
वरदाय शम्भो शिव शंकराय .
सृष्टी नियंता चन्द्रेश शंकराय
सुमुखाय वरदाय शिव शंकराय ।
आदि अनंत भोले शंकराय
बहुजन हिताय बहुजन सुखाय
जन मे व्याप्त कण मे व्याप्त
ॐशिव शिव शंकराय
यजामहे धीमहे शिव शंकराय ।
निर्वाण शान्ति प्रदाय सुखदाय
वरदाय शम्भो शिव शंकराय .
सृष्टी नियंता चन्द्रेश शंकराय
सुमुखाय वरदाय शिव शंकराय ।
आदि अनंत भोले शंकराय
बहुजन हिताय बहुजन सुखाय
जन मे व्याप्त कण मे व्याप्त
ॐशिव शिव शंकराय
हरि हरि
हरि हरि हरि
श्री कृष्ण हरि
हरि हरि ॐ
श्री कृष्ण हरि
पालनहार नाम है प्यारा
सारे जग का उजियारा ।
जिस का खेवन हार गोपाला
उसका जीवन हुआ मतवाला
हरि हरि हरि
श्री कृष्ण हरि
हरि हरि ॐ
श्री कृष्ण हरि
सुंदर नाम सुंदर स्मरण
वसुधा के कण कण मे भगवन
हरि हरि हरि
श्री कृष्ण हरि
हरि हरि ॐ
श्री कृष्ण हरि
हरी हरी कृति प्रभुजी की
हरी हरी वसुधा
हरियाली का ॐ नाद
जय जय जय बंसी वाला
हरि हरि हरि
श्री कृष्ण हरि
हरि हरि ॐ
श्री कृष्ण हरि
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
सब पर कृपा तुम्हारी
हरि हरि हरि
श्री कृष्ण हरि
हरि हरि ॐ
श्री कृष्ण हरि
श्री कृष्ण हरि
हरि हरि ॐ
श्री कृष्ण हरि
पालनहार नाम है प्यारा
सारे जग का उजियारा ।
जिस का खेवन हार गोपाला
उसका जीवन हुआ मतवाला
हरि हरि हरि
श्री कृष्ण हरि
हरि हरि ॐ
श्री कृष्ण हरि
सुंदर नाम सुंदर स्मरण
वसुधा के कण कण मे भगवन
हरि हरि हरि
श्री कृष्ण हरि
हरि हरि ॐ
श्री कृष्ण हरि
हरी हरी कृति प्रभुजी की
हरी हरी वसुधा
हरियाली का ॐ नाद
जय जय जय बंसी वाला
हरि हरि हरि
श्री कृष्ण हरि
हरि हरि ॐ
श्री कृष्ण हरि
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
सब पर कृपा तुम्हारी
हरि हरि हरि
श्री कृष्ण हरि
हरि हरि ॐ
श्री कृष्ण हरि
Thursday, 13 March 2008
मेरा आसमान !!
हर बात का हल होता है
सिर्फ़ उनके ही पास
वो ही करते है मेरी
हर मुश्किल आसान
उनका विस्तार हूँ मैं
वो मेरा आसमान
नाज़ हैं मुझको उनपे
वो मेरे दिल की आवाज़
हर सवाल का हल होता है
उनके अनुभव मे आती
जाने कितनी ही बातें
हम सोते है बेफिक्र होके
क्योंकि वो जागते हमारे लिए
जीवन मे हमारे रंग भरते
संग खेलते और हसते
पिता खुदा है इस धरती पर
वो जुदा हैं इस धरती पर !!
सिर्फ़ उनके ही पास
वो ही करते है मेरी
हर मुश्किल आसान
उनका विस्तार हूँ मैं
वो मेरा आसमान
नाज़ हैं मुझको उनपे
वो मेरे दिल की आवाज़
हर सवाल का हल होता है
उनके अनुभव मे आती
जाने कितनी ही बातें
हम सोते है बेफिक्र होके
क्योंकि वो जागते हमारे लिए
जीवन मे हमारे रंग भरते
संग खेलते और हसते
पिता खुदा है इस धरती पर
वो जुदा हैं इस धरती पर !!
Wednesday, 12 March 2008
राधे राधे
रूह तक आते प्रेम के धागे
राधे राधे !!
रंगो मे भिगो देते
उम्मीद के धागे
राधे राधे !!
ऊँचे आकाश मे रहते
ज़मीन पे बहते
हवाओं मे चलते
रुत को रंगीन बनाते
प्रभु के प्रेम के धागे
राधे राधे !!
मन को वृन्दावन बनाते
कृपा बरसाते जीवन तरंग
मन की उमंग के धागे
उम्मीद और रोशनी के धागे
प्रभु के धागे
राधे राधे !!
सपनो मे उड़ने वाले
नए देश नए स्वप्न भरने वाले
ऊँचे ऊँचे उड़ने वाले
रूह को खोलने वाले
प्रेम के धागे
मुझ तक आते
मुझ से जाते
प्रभु के धागे
प्रेम के धागे
राधे राधे !!
Tuesday, 11 March 2008
कुछ भी नही
जैसा लगता है वैसा कुछ भी नही
ऐसा भी नही वैसा भी नही
नही नही कुछ भी नही
हर बार डूबने का मज़ा आता है
हर बार दिल गाता है
उतर आता है जो ख्याल वही सच्चा
बाकी सब ऐसा वैसा कुछ भी तो नही !!
ऐसा भी नही वैसा भी नही
नही नही कुछ भी नही
हर बार डूबने का मज़ा आता है
हर बार दिल गाता है
उतर आता है जो ख्याल वही सच्चा
बाकी सब ऐसा वैसा कुछ भी तो नही !!
Friday, 7 March 2008
वक़्त से आगे भी चलो
दुनिया की मिसाले लिखो
पहले खुदा का फिर बंदो का नाम लिखो
सिर्फ़ अच्छा सोचना ही नही काफी
दुनिया मे अच्छा भी दिखो
सलीके सीख लो इस शहर के
इस शहर मे थोड़ा शहरी भी लगो
मिजाज़ बदलते वक़्त नही लगता
दो क़दम वक़्त से आगे भी चलो
सोचो मत की कल क्या होगा
जीने के वास्ते थोड़ा बेफिक्र भी बनो
राह मे चलते मंजिल मिल जायेगी
बस मंजिल की तरफ़ चलो
ज़माना तुम्हारी परवाह करे ना करे
तुम मगर ज़माने की परवाह ज़रूर करो
पैमाइश की हसरत रखे दिल मे
ख़ुद को तौलते चलो
बेज़ुबान बनके कुछ हासिल नही होगा
कुछ पाने के लिए थोड़ा हल्ला भी करो
ये शहर है साये से भी भागता है
इस शहर मे साया छोडके चलो
आसमान की तरफ़ हो निगाहे बेशक
कभी कभी ज़मी को भी देखते चलो
अपने काम से रखो वास्ता
दूसरो के काम मे भी थोड़ा दखल रखो
वजूद का क्या है बन ही जाएगा
ख़ुद पे यकी और एतबार करो
सावन की बारिश मे भीगने की हसरत ही नही
भीगने के वास्ते आंखो मे थोडी सी नमी रखो .
पहले खुदा का फिर बंदो का नाम लिखो
सिर्फ़ अच्छा सोचना ही नही काफी
दुनिया मे अच्छा भी दिखो
सलीके सीख लो इस शहर के
इस शहर मे थोड़ा शहरी भी लगो
मिजाज़ बदलते वक़्त नही लगता
दो क़दम वक़्त से आगे भी चलो
सोचो मत की कल क्या होगा
जीने के वास्ते थोड़ा बेफिक्र भी बनो
राह मे चलते मंजिल मिल जायेगी
बस मंजिल की तरफ़ चलो
ज़माना तुम्हारी परवाह करे ना करे
तुम मगर ज़माने की परवाह ज़रूर करो
पैमाइश की हसरत रखे दिल मे
ख़ुद को तौलते चलो
बेज़ुबान बनके कुछ हासिल नही होगा
कुछ पाने के लिए थोड़ा हल्ला भी करो
ये शहर है साये से भी भागता है
इस शहर मे साया छोडके चलो
आसमान की तरफ़ हो निगाहे बेशक
कभी कभी ज़मी को भी देखते चलो
अपने काम से रखो वास्ता
दूसरो के काम मे भी थोड़ा दखल रखो
वजूद का क्या है बन ही जाएगा
ख़ुद पे यकी और एतबार करो
सावन की बारिश मे भीगने की हसरत ही नही
भीगने के वास्ते आंखो मे थोडी सी नमी रखो .
Thursday, 6 March 2008
Monday, 3 March 2008
तेरी आमद
मैं बेकरार हूँ करार चाहिए
अधूरा ही सही तेरा प्यार चाहिए
होने को बहुत कुछ हो सकता है
सुबहो शाम बस तेरा साथ चाहिए
क्यों मैं मांगू बहार ,मुक़द्दर की लकीरों से
हाथो की लकीरों मे , तेरा ही नाम चाहिए
ज़ुबा पे आते आते रुक गई जो कभी
तेरी ज़ुबा से ,वो बात निकलनी चाहिए
हैरान हूँ परेशां हूँ ,जिया कैसे तेरे बिना
ये एहसास ,तुझको भी होना चाहिए
खुदा ज़मीं पर आया बार बार
इक बार तेरी भी आमद होनी चाहिए
अधूरा ही सही तेरा प्यार चाहिए
होने को बहुत कुछ हो सकता है
सुबहो शाम बस तेरा साथ चाहिए
क्यों मैं मांगू बहार ,मुक़द्दर की लकीरों से
हाथो की लकीरों मे , तेरा ही नाम चाहिए
ज़ुबा पे आते आते रुक गई जो कभी
तेरी ज़ुबा से ,वो बात निकलनी चाहिए
हैरान हूँ परेशां हूँ ,जिया कैसे तेरे बिना
ये एहसास ,तुझको भी होना चाहिए
खुदा ज़मीं पर आया बार बार
इक बार तेरी भी आमद होनी चाहिए
Sunday, 2 March 2008
फाग का राग
आ गया रंगो को लेकर
देखो फाल्गुन मास
हर ओर फैला फाग का
मधुर राग
कान्हा की टोली
लायी रंगो की झोली
चलो बरसाना चले
रंगो को बरसाने
भीगे राधा भीगे गोपी
कान्हा की होली
फाग की झोली
देखो फाल्गुन मास
हर ओर फैला फाग का
मधुर राग
कान्हा की टोली
लायी रंगो की झोली
चलो बरसाना चले
रंगो को बरसाने
भीगे राधा भीगे गोपी
कान्हा की होली
फाग की झोली
Saturday, 1 March 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)