किसी चीज़ का गुम हो जाना
जैसे दिल का ही खो जाना
रुक जाना वक्त का
सूरज का जैसे छिप जाना
ये तन्हाई का आलम और तेरे इश्क का तस्करा *
दिल बहलाने के लिए फ़िर यारों का मशवरा
यूँ तो यारो की सोहबत अच्छी लगती है
दौर ऐ मुहब्बत में ये चुभती है
किताबों में पढ़ ले कोई हर्फ़ हर्फ़
आरजू का कुछ ऐसे बयां हो जाना
सितारों के आगे जहाँ का चले जाना
ऎसी रफ्तार में तेरे वास्ते मेरा रुक जाना
न शर्म की न ही रखा हया ऐ ख्याल
किसी बात पर चेहरे से उसके रंग उड़ जाना
जो सीख ले तुझ से दिल लगाना
उसका तेरी गलियों से फ़िर कहीं न जाना
जैसे दिल का ही खो जाना
रुक जाना वक्त का
सूरज का जैसे छिप जाना
ये तन्हाई का आलम और तेरे इश्क का तस्करा *
दिल बहलाने के लिए फ़िर यारों का मशवरा
यूँ तो यारो की सोहबत अच्छी लगती है
दौर ऐ मुहब्बत में ये चुभती है
किताबों में पढ़ ले कोई हर्फ़ हर्फ़
आरजू का कुछ ऐसे बयां हो जाना
सितारों के आगे जहाँ का चले जाना
ऎसी रफ्तार में तेरे वास्ते मेरा रुक जाना
न शर्म की न ही रखा हया ऐ ख्याल
किसी बात पर चेहरे से उसके रंग उड़ जाना
जो सीख ले तुझ से दिल लगाना
उसका तेरी गलियों से फ़िर कहीं न जाना
*तस्करा :चर्चा
No comments:
Post a Comment