Tuesday, 25 November 2008

इश्क दी बतियाँ


इश्क दी बतियाँ
इश्क दी रतियाँ
इश्क इश्क इश्क
रूह गाये रुबाइयाँ

यादों की करवट
इश्क की सिलवट
करवट करवट
खुदा की आहट
धड़कन धड़कन
खुदा की आहट
इश्क दी बतियाँ

इश्क हम सबका माजी
इश्क हम सबका मौला
दीन ईमान इश्क हमारा
सांसो का सबकी सहारा

इश्क ईमान जब हो जाए
इश्क खुदा हो जाए

इश्क दी बतियाँ
इश्क दी रतियाँ
इश्क इश्क इश्क
रूह गाये रुबाइयाँ

जिसने गहरा सागर उलीचा
मोतियन का पाया गलीचा
इश्क खुदा की नैमत ऎसी
इस ज़मी पे खुदा के जैसी

इश्क कभी छिपाए नही छिपता
इश्क की आतिश लगाये नही लगती

इश्क करना खुदा भी जानता है
इश्क से ही खुदा मानता है

No comments: