आज श्री सत्य साईं बाबा का जन्म दिन है । मानव सेवा ही माधव सेवा है का संदेश देने वाले श्री सत्य साईं बाबा ने न केवल देश में बल्कि समूचे विश्व में "प्रेम ""सेवा" और सर्व धर्म समभाव का संदेश दिया है । किसी समय हमारे गाँव उमरानाला में श्री सत्य साईं सेवा समिति के माध्यम से प्रति गुरुवार भजन हुआ करते थे । बचपन में इन भजनों में मैं अक्सर जाया करता था । श्री मन नारायण नारायण हरि हरि $$$ , गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो $$$ ......... किसी समय उमरानाला की सुबह इस तरह के मधुर गीतों के साथ होती थी ।
सुबह सुबह सत्य साई सेवा समिति फेरी निकालती थी । क़रीब चार बजे सुबह बाज़ार चौक मन्दिर से प्रभात फेरी निकालती थी ....ढोलक मृदंग मंजीरे बांसुरी और हार्मोनियम के स्वर गाँव के माहौल को आध्यात्मिक कर देते थे । बाज़ार चौक ,बस स्टेंड ,रेलवे स्टेशन , एम् पी ई बी , नाका मोहल्ला बैल बाज़ार से होते हुई प्रभात फेरी लौटकर मन्दिर मे आ जाती थी फ़िर दैनिक आरती के बाद सत्य साईं सेवा समिति के लोग भक्त गण अपने अपने काम काज से लग जाते थे ।उस समय सुबह का यह संगीतमय आगाज़ मुझे बहुत अच्छा लगता था । इस तरह की जीवंत सुबह को मैं आज भी बहुत याद करता हूँ । श्री सत्य साईं बाबा कहते है“Once we surrender our mind to GOD completely, HE will take care of us in every way.” (श्री सत्य साईं बाबा ) आज श्री सत्य साईं बाबा के जन्म दिन के शुभ अवसर पर मुझे अपने गाँव की सुबह बहुत याद आ रही है । बाबा के जन्म दिन पर अहोभाव से अर्पित ....प्रार्थना ह्रदय की पुकार है
प्रार्थना ईश्वर का द्वार है
सच्चे ह्रदय की पुकार है प्रार्थना
कल्याण की है ये कामना
ये सारी प्रकृति ही प्रार्थना में लीन है
परिंदों के गीतों में है प्रार्थना
हवा का बहना भी प्रार्थना
झरनों का गिरना भी प्रार्थना
फूलों का खिलना भी प्रार्थना
बादलों की रिमझिम प्रार्थना
सांसो का चलना भी प्रार्थना
तारों का आना भी प्रार्थना
सब प्रार्थना में लीन हों
प्रभु के प्रेम में तल्लीन हों
आओ हम प्रार्थना से भर जाए
प्रार्थना पूर्ण होके अर्थपूर्ण हो जायें
प्रार्थना ईश्वर का द्वार है
सच्चे ह्रदय की पुकार है प्रार्थना
कल्याण की है ये कामना
ये सारी प्रकृति ही प्रार्थना में लीन है
परिंदों के गीतों में है प्रार्थना
हवा का बहना भी प्रार्थना
झरनों का गिरना भी प्रार्थना
फूलों का खिलना भी प्रार्थना
बादलों की रिमझिम प्रार्थना
सांसो का चलना भी प्रार्थना
तारों का आना भी प्रार्थना
सब प्रार्थना में लीन हों
प्रभु के प्रेम में तल्लीन हों
आओ हम प्रार्थना से भर जाए
प्रार्थना पूर्ण होके अर्थपूर्ण हो जायें
(हैप्पी बर्थ डे बाबा !!)
1 comment:
jai sai ram
Post a Comment