खूबसूरत सफर है चलते रहिये
जितना भी कटे काट लीजिये
परेशानी का सबब जानकर होगा क्या
ज़िंदगी को मदहोशी से भी पी लीजिये
कोई तारों को टकटकी लगाये उम्र खपाता है
कोई तारों की खयाली मे सुकून पता है
परवरदिगार तेरे राज़ अजीब हैं
ऐसे मे ये नाचीज़ क्या चीज़ है
उसे क्या हुआ मालूम नही
सुना है उसे भी मालूम नही है
फुरसत मे मिलने की बात करता है
पर कभी फुरसत मे नही मिलता है
शबे नूर पर चांद ही एक हूर है
तारें कई पर सब के सब इससे दूर हैं
होश रहा किसे कितना
कई बार ये सवाल ख़ुद से भी पूछना
पुराने पन्नों से निकल कर आई है ये बात
मिजाज़ मे कुछ नया नही
पर बात तो नयी ज़रूर है !!
No comments:
Post a Comment